Whatsapp Jokes

अगर विज्ञापनों की माने तो एक कुबेर खैनी जैसा बदसूरत लड़का भी सुबह उठकर CloseUp Max Fresh करके Cinthol साबुन से नहाकर WildStone का Deo लगाके किसी भी रजनीगंधा जैसी लड़की को DairyMilk देदे तो लड़की आसानी से खुदका Dove जैसा चेहरा और LuX जैसी काया उस कुबेर खैनी वाले नत्था को दे सकती है।।।

-------------------------------------------------





5 साल का बच्चा: आई लव यू माँ।
.
माँ: आई लव यू टू बेटा।
.
16 साल का लड़का: आई लव यू
मॉम।
.
माँ: सॉरी बेटा, पैसे नहीं हैं!
.
25 साल का लड़का: आई लव यू
माँ।
.
माँ: कौन है वह? कहां रहती है?
.
35 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।
.
माँ: बेटा मैंने पहले
ही बोला था, उस लड़की से
शादी मत करना!
.
.
.
और सबसे बढ़िया..
.
.
.
.
.
.
.
55 साल का आदमी: आई लव यू
माँ।
.
माँ: बेटा, मैं किसी भी कागज़
पर साइन नहीं करूंगी!

















पान मसाले में निकला छिपकली का सिर.... अधिकांश लोग पाऊच खोलकर सीधे मुंह में डाल देते है ...निवेदन है कि पान मसाला खाओ ही मत.... यदि मजबूरी हो तो देख कर खाओ...
एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला, "आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।"
यह सब बातें पास में खड़ा एक बकरा भी सुन रहा था।
अगले दिन डॉक्टर आया, उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा घोड़े के पास गया और बोला, "उठो दोस्त, हिम्मत करो, नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"
दूसरे दिन डॉक्टर फिर आया और दवाई देकर चला गया।
बकरा फिर घोड़े के पास आया और बोला, "दोस्त तुम्हें उठना ही होगा। हिम्मत करो नहीं तो तुम मारे जाओगे। मैं तुम्हारी मदद करता हूँ। चलो उठो"
तीसरे दिन जब डॉक्टर आया तो किसान से बोला, "मुझे अफ़सोस है कि हमें इसे मारना पड़ेगा क्योंकि कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा।"
जब वो वहाँ से गए तो बकरा घोड़े के पास फिर आया और बोला, "देखो दोस्त, तुम्हारे लिए अब करो या मरो वाली स्थिति बन गयी है। अगर तुम आज भी नहीं उठे तो कल तुम मर जाओगे। इसलिए हिम्मत करो। हाँ, बहुत अच्छे। थोड़ा सा और, तुम कर सकते हो। शाबाश, अब भाग कर देखो, तेज़ और तेज़।"
इतने में किसान वापस आया तो उसने देखा कि उसका घोडा भाग रहा है। वो ख़ुशी से झूम उठा और सब घर वालों को इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा, "चमत्कार हो गया। मेरा घोडा ठीक हो गया। हमें जश्न मनाना चाहिए। आज बकरे का गोश्त खायेंगे।"
शिक्षा:मैनेजमेंट को भी कभी पता नहीं चलता कि कौन सा कर्मचारी कितना योग्य है।


___________________
Nawaz Sharif at Facebook HQ
Nawaz: Mark, you have so many Indians engineers working at Facebook ... Do you also have any Pakistanis ???
Mark: हाँ हाँ... हैं ना !! 
..
..
..
"अरे अब्दूल.... दो चाय लाना बेटे"
😝😝😝😝


_____________________________
संता- समंदर में दही डाल
रहा था।.
बंता- क्या कर
रहे हो?
.
.
.
.
.
.
.
संता- लस्सी बना रहा हूं।
.
.
.
.
.
.
.
बंता- तेरी इन्ही हरकतों
से लोग हम पर हंसते हैं।
इतनी लस्सी तेरा बाप
पिएगा।===================

एक बेहद काला आदमी 
मरकर स्वर्ग में 
पहुंचा.!
.
.
वहां उसे एक अप्सरा 
मिली.!!
.
.
अप्सरा ने 
उससे पूछा, ‘कौन हैं 
आप ?’
.
.
आदमी ने इम्प्रेशन जमाने के 
लिए कह दिया, ‘मैं टाइटैनिक 
का हीरो हूं.!!’
.
.
.
जवाब सुनकर अप्सरा 
कंफ्यूज हो गई.!
.
.
कुछ देर सोचा फिर 
बोली, ‘अबे तू मुझे ये बता, 
टायटैनिक डूबा था या जला 
था ?’===============

पाकिस्तानी चैनल: PAK सैटेलाइट ने चांद पर बहुत सारा पानी और जीव को ढुंढा!
.
.
उसी समय BBC: PAK द्वारा लांच किया गया सैटेलाईट अरब सागर में गिरा!

***********************

एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया .. ... 
:
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .....
.
:
वो भी बीवी को बिना बताए....
:
:
दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना शुरू ...
:
बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक गाऊन में हूँ
:
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती...
:
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?
:
:
पति: क्योंकि , जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
:
मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले।।

****************

प्रोफ़ेसर ने एक married लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम
ब्लेक बोर्ड पे तुम्हे जो सबसे अजीज और तुम्हारे सबसे नजदीक हो
ऐसे कुछ लोगो के 25- 30 नाम लिखो....
लड़की ने पहले तो अपने परिवार के लोगो के नाम लिखे फिर अपने
सगे सम्बन्धी, दोस्तों,पडोसी और सहकर्मियों के नाम लिख दिए...
अब प्रोफ़ेसर ने उसमे से कोई भी कम पसंद हो वैसे 5 नाम मिटाने को
कहा... लड़की ने अपने सहकर्मियों के नाम मिटा दिए... फिर
प्रोफ़ेसर ने और 5 नाम मिटाने को कहा... लड़की ने थोडा सोच के
अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए... अब प्रोफ़ेसर ने और 10 नाम
मिटाने को कहा... लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों के नाम
मिटा दिए...
अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे जो उसके मम्मी- पापा, पति और
बच्चे का नाम था.. अब प्रोफ़ेसर ने कहा इसमें से और 2 नाम मिटा
दो... लड़की असमंजस में पड गयी बहुत सोचने के बाद बहुत दुखी
होते हुए उसने अपने मम्मी- पापा का नाम मिटा दिया...
सभी लोग स्तब्ध और शांत थे क्योकि वो जानते थे कि ये गेम सिर्फ
वो लड़की ही नहीं खेल रही थी उनके दिमागों में भी यही सब चल रहा
था।
अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे... पति और बेटे का... प्रोफ़ेसर ने कहा
और एक नाम मिटा दो...
लड़की अब सहमी सी रह गयी... बहुत सोचने के बाद रोते हुए अपने
बेटे का नाम काट दिया...
प्रोफ़ेसर ने अब उस लड़की को कहा तुम अपनी जगह पर जाके बैठ
जाओ...
और सभी की तरफ गौर से देखा...और पूछा- क्या कोई बता सकता
है कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ पति का ही नाम बोर्ड पर रह गया।
कोई जवाब नहीं दे पाया... सभी मुँह लटका के बैठे थे...
प्रोफ़ेसर ने फिर उस लड़की को खड़ा किया और कहा... ऐसा क्यों !
जिसने तुम्हे जन्म दिया और पाल पोस के इतना बड़ा किया उनका
नाम तुमने मिटा दिया... और तो और तुमने अपनी कोख से जिस
बच्चे जन्म दिया उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ????
तो लड़की ने सुबकते हुए जवाब दिया कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो
चुके है और कुछ साल के बाद वो मुझे और इस दुनिया को छोड़ के
चले जायेंगे और मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा तो जरूरी नहीं कि वो
शादी के बाद मेरे साथ ही रहे।
पर मेरे पति जब तक मेरी जान में जान है तब तक मेरा आधा शरीर
बनके मेरा साथ निभायेंगे इस लिए मेरे लिए सबसे अजीज मेरे पति
है...
प्रोफ़ेसर और बाकी स्टूडेंट ने तालियों की गूंज से लड़की को सलामी
दी...
प्रोफ़ेसर ने कहा तुमने बिलकुल सही कहा कि तुम और सभी के बिना
रह सकती हो पर अपने आधे अंग अर्थात अपने पति के बिना नहीं रह
सकती हो...
तो आप सभी सज्जनों एवं देवियों, ध्यान दे कि मजाक मस्ती तक तो
ठीक है पर हर इंसान का अपना जीवन साथी ही उसको सब लोगो से
ज्यादा अजीज होता है... यह बात कभी मत भूलना...आपका आज
का सबक पूरा हुआ मुझ आज आप सभी को ये ही समझाना था


()



Ek Ladki apne BF k sath Ghoom Rahi thi.. .
.
.
Itne me us ka husband aa gaya aur uske BF Ko pitne
… … laga..
Ladki- Maar saale Ko Apni biwi ghumaata nahi h, Aur dusro
ki biwi gumaane le aata hai…
.
.
.
(itne me BF josh me husband ko marne laga)
.
.
.
Ladki – Maar saale Ko, na khud ghumaane le jata hai,
na kisi aur ko ghumaane deta hai…

()

पाउडर खा के बनाई हुई बॉडी,
ज़मीन बेंचकर आया हुआ पैसा
और फेसबुक में पटाई छोकरी
कभी भी टिकती नहीं।
चाणक्य लिखना भूल गया थे सोंचा बता दूँ …



()

एक बार बंता अपने दोस्त संता से मिलने उसके घर गया, वह दरवाजे से जैसे ही अन्दर घुसा वह यह देखकर हैरान हो गया कि संता अपने कुत्ते के साथ शतरंज खेल रहा है।

बंता उन दोनों को बड़ी हैरानी के साथ एकटक देखता रहा।

फिर बंता यह कहता हुआ आगे बड़ा कि,”मुझे अपनी आँखों पर यकीन नही हो रहा है कि तुम्हारा कुत्ता इतना होशियार है कि यह शतरंज भी खेलता है, मैंने आज तक किसी कुत्ते को शतरंज खेलते हुए नही देखा।”

संता: होशियार? क्या ख़ाक होशियार है ये, अब तक मैंने इसे पांच में से तीन गेम्स में हरा दिया है।

)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))

एक रेस्टारेंट के मैनेजर से एक ग्राहक ने शिकायत की....
ग्राहक " आपके यहाँ के नौकर बड़े ही बदतमीज हैं और बार बार आवाज देकर बुलाने पर भी नहीं आते हैं ..... "
रेस्टारेंट के मैनेजर ने ग्राहक से खेद प्रगट करते हुए नौकरों को उसके सामने ही फटकार लगायी....
" वेवकूफो..., , ये साहब कब से कुत्ते की तरह भौक रहे हैं...और तुम सभी लोग इनकी सुन नही रहे हो...??

अगर सर्विस यही हाल रहा तो कौन उल्लू का पट्ठा यहाँ दोबारा आयेगा ......?? " 

()

बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस महिला से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए। 
उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए। 
किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए। 
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए। 
नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया

पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है...

()

एक बेटा अपने पिता जी की मौत के बाद माँ को वृद्धाश्रम में छोड़ आया ! समय समय पर वह मिलकर आता रहा पर माँ ने कभी कोई शिकायत नहीं की !
एक दिन बेटे को वृद्धाश्रम से फोन आया कि आपकी माँ की तबियत ठीक नहीं है
जल्दी आइये …
बेटा जाकर देखता है कि उसकी माँ मरने वाली है .. उसने पूछा – माँ आपकी कोई
आखिरी ख्वाहिश ??
माँ ने कहा – बेटा , हो सके तो वृद्धाश्रम में पंखें लगवा देना यहाँ एक भी पंखा नहीं है !
बेटा - माँ … क्या यहाँ पंखा भी नहीं था फिर आपने कभी कहा क्यूँ नहीं … अब तो आप जा रही हो अब क्यूँ ??

माँ – बेटा …. मैंनें अपना कष्ट तो सह लिया .. पर जब तुम्हारा बेटा तुम्हें यहाँ छोड़कर जायेगा तो ये माँ मरकर भी अपने बेटे का वो कष्ट सहन न कर पायेगी

()

pappu-परफ्यूम की दुकान पर पहुंचा🔋🔋🔋🔋🔋
दुकानदार से बोला, ‘आज मैं गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर जा रहा हूं।....... उसे गिफ्ट में देने के लिए कोई परफ्यूम दे दो।’🔋🔋🔋
एक परफ्यूम मिलने पर pappu फिर बोला, ...... ‘अच्छा, एक और परफ्यूम दे दो। उसकी बहन भी बड़ी खूूबसूरत है, उसे दूंगा।’
थोड़ी देर में फिर बोला ‘अच्छा एक और दे दो। गर्लफ्रेंड की मां भी अभी काफी जवान है। एक उन्हें भी दे दूंगा।
बहुत पैसा है उनके पास इसलिए सबको लाइन में रखा है।’ 💫💫💫💫
pappu-गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर पहुंचा और जैसे ही लड़की के पापा आए वह सिर झुकाकर बैठ गया।
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि तुम इतने शर्मीले हो।’

pappu-ने जवाब दिया, ‘मुझे भी कहां पता था कि तुम्हारे पापा की परफ्यूम की दुकान है!

()

सूर्यवंशम के पहले हाफ में एबीपी न्यूज की संभावित हेडलाइन्स-
1- हीरा ठाकुर की इकतरफा मुहब्बत में नया बवाल, शहर से पढ़ाई कर लौटी गौरी ने जताई नाखुशी.
2- हीरा से जबरन शादी तय किए जाने से नाराज गौरी ने की आत्महत्या की कोशिश, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती.
3- एबीपी न्यूज से खास बात-चीत में बोले भानुप्रताप, हीरा और गौरी के बीच की खिचड़ी की उन्हें नहीं थी कोई जानकारी.
4-गौरी प्रकरण पर बडे ठाकुर का बडा फैसला, गुस्सा कर हीरा से कहा, "दफा हो जा इस घर से".

5- और अगले महीने हो सकती है भानुप्रताप की बेटी की शादी, हीरा को बुलाने के सवाल पर साधी ठाकुर खानदान ने चुप्पी!

()

एक शर्मीले लड़के की शादी एक बहुत ख़ूबसूरत लड़की से तय हुई ,
लड़का शर्म के चक्कर में लड़की से कभी मिला नहीं था ,
लेकिन लोगों से सुना था , 
की लड़की बहुत ही ख़ूबसूरत है ,
शादी के बाद लड़के ने जैसे ही लड़की का घूंघट उठाया वो एक घबरा गया
क्युकी लड़की एकदम कटरीना कैफ सी सुन्दर थी ,
लड़का – बोलो तुम्हारी सुंदरता के लिए क्या गिफ्ट दूँ ,
लड़की (शरमाकर)- दो आपता दिल तले ,

लड़का shoked ओ तेरी तोतली.. 

()

पहले मैं बहुत परेशान रहता था,
.
.
.
.
हमेशा सोता रहता था।
.
.
.
.
मुझसे कोई
काम नहीं होता था।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घर वालों के ताने सुनकर
रो दिया करता था।.
.
.
.
.
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना,
जिसका नाम है ‘पत्नी’।
.
.
.
.
.
.
यह सच में बहुत लाजवाब
है।
.
.
.
अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में
ही पूरी कर लेता हूं और हर तरह
का काम कर लेता हूं।
.
.
.
.
.
.
दुनियाभर के ताने और गालियां हंसते-हंसते
सह लेता हूं।
.
.
कितनी भी मुसीबत आए,
हमेशा खुश रहता हूं।
सुख-दुःख की फिक्र से ऊपर
उठ गया हूं। नरक और स्वर्ग यहीं है, इसका भेद
समझ गया हूं।
मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार
हो गया है।
.
.
.
.
.
.
.
.
सच में पत्नी असरदार है।
.
.
आज
ही अपनाएं।
.
.
.
अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने पास रखें और जब भी आपको किसी प्रकार
की कोई मुसीबत या घबराहट
हो तो अपनी पत्नी की फोटो देख
लें,…. और यह सोचें की अगर आप इतनी बड़ी परेशानी को सह सकते हैं तो आप दुनिया में कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हें,

सच मानिये आप आत्मविश्वास से भर जायेंगे ।।।।।

()


ड्रेस कोड...
जिस तरह से धर्म मजहब के नाम पे हम रंगों को भी बांटते जा रहे है कि हरा 🍀मुस्लिम का है
और लाल 🍎 हिन्दू का रंग है तो वो दिन दूर नही जब सारी की सारी हरी सब्ज़ियाँ मुस्लिमों की हों जाएँगी
और हिंदुओं के हिस्से बस टमाटर,गाजर और चुकुन्दर ही आएंगे!
अब ये समझ नहीं आ रहा कि ये तरबूज 🍉किसके हिस्से में आएगा ?
ये तो कमबख्त ऊपर से मुस्लमान और अंदर से हिन्दू है..

()

उन लड़कों को समर्पित जो साइज़ जीरो वाली लड़कियों के लिए पागल रहते हैं ?
.
.
.
.
.
.
प्यार करना है तो दिल से करो, हड्डियों पर तो कुत्ते भी मरते हैं।

()


गाँव में बिजली आनी थी!लोग खुश हो नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा। किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाचा?
.
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html..
कुत्ता: खंबे भी तो लगेंगे 
--------------------

------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------------
एक बार की बात है नारद जी विष्णु जी से मिलने गए !
विष्णु जी ने उनका बहुत सम्मान किया ! जब नारद जी वापिस गए तो विष्णु जी ने कहा हे लक्ष्मी जिस स्थान पर नारद जी बैठे थे ! उस स्थान को गाय के गोबर से लीप दो !
जब विष्णु जी यह बात कह रहे थे तब नारद जी बाहर ही खड़े थे ! उन्होंने सब सुन लिया और वापिस आ गए और विष्णु जी से पुछा हे विष्णु जी जब मै आया तो आपने मेरा खूब सम्मान किया पर जब मै जा रहा था तो आपने लक्ष्मी जी से यह क्यों कहा कि जिस स्थान पर नारद बैठा था उस स्थान को गोबर से लीप दो !
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html..
विष्णु जी ने कहा हे नारद मैंने आपका सम्मान इसलिए किया क्योंकि आप देव ऋषि है और मैंने देवी लक्ष्मी से ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आपका कोई गुरु नहीं है ! आप निगुरे है ! जिस स्थान पर कोई निगुरा बैठ जाता है वो स्थान गन्दा हो जाता है !
यह सुनकर नारद जी ने कहा हे भगवान आपकी बात सत्य है पर मै गुरु किसे बनाऊ ! विष्णु जी बोले हे नारद धरती पर चले जाओ जो व्यक्ति सबसे पहले मिले उसे अपना गुरु मानलो !
नारद जी ने प्रणाम किया और चले गए ! जब नारद जी धरती पर आये तो उन्हें सबसे पहले एक मछली पकड़ने वाला एक मछुवारा मिला ! नारद जी वापिस विष्णु जी के पास चले गए और कहा महाराज वो मछुवारा तो कुछ भी नहीं जानता मै उसे गुरु कैसे मान सकता हूँ !
यह सुनकर विष्णु जी ने कहा नारद जी अपना प्रण पूरा करो ! नारद जी वापिस आये और उस मछुवारे से कहा मेरे गुरु बन जाओ ! पहले तो मछुवारा नहीं माना बाद में बहुत मनाने से मान गया !
मछुवारे को राजी करने के बाद नारद जी वापीस विष्णु जी के पास गए और कहा हे विष्णु जी मेरे गुरूजी को तो कुछ भी नहीं आता वे मुझे क्या सिखायेगे ! यह सुनकर विष्णु जी को क्रोध आ गया और उन्होंने कहा हे नारद गुरु निंदा करते हो जाओ मै आपको श्राप देता हूँ कि आपको ८४ लाख योनियों में घूमना पड़ेगा !
यह सुनकर नारद जी ने दोनों हाथ जोड़कर कहा हे विष्णु जी इस श्राप से बचने का उपाय भी बता दीजिये ! विष्णु जी ने कहा इसका उपाय जाकर अपने गुरुदेव से पूछो ! नारद जी ने सारी बात जाकर गुरुदेव को बताई ! गुरूजी ने कहा ऐसा करना विष्णु जी से कहना ८४ लाख योनियों की तस्वीरे धरती पर बना दे फिर उस पर लेट कर गोल घूम लेना और विष्णु जी से कहना ८४ लाख योनियों में घूम आया मुझे माफ़ करदो आगे से गुरु निंदा नहीं करूँगा !
नारद जी ने विष्णु जी के पास जाकर ऐसा ही किया उनसे कहा ८४ लाख योनिया धरती पर बना दो और फिर उन पर लेट कर घूम लिए और कहा विष्णु जी मुझे माफ़ कर दीजिये आगे से कभी गुरु निंदा नहीं करूँगा ! यह सुनकर विष्णु जी ने कहा जिस गुरु की निंदा कर रहे थे उसी ने मेरे श्राप से बचा लिया !
गुरु की महिमा अपरम्पार है ! मैंने लोगो को कहते हुए सुना है कि गुरु पूरा होना चाहिए इसलिए वो ऐसे लोगो को गुरु बनाते है जिनका नाम बहुत बड़ा होता है जैसे निर्मम बाबा जिनके आगे पीछे लोगो कि भीड़ लगी होती है ! जिनके दर्शनों से भक्तो पर कृपा आने लगती है पर ऐसा कुछ नहीं होता !
कोई भी साधक कभी पूरा नहीं हो सकता क्योंकि पूरे तो केवल ईश्वर है और दूसरा ईश्वर कोई बन नहीं सकता ! इसलिए माना जाता है कि…http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html..

गुरु गूंगे गुरु बाबरे गुरु के रहिये दास
गुरु जो भेजे नरक नु स्वर्ग कि रखिये आस !
गुरु चाहे गूंगा हो चाहे गुरु बाबरा हो (पागल हो) गुरु के हमेशा दास रहना चाहिए ! गुरु यदि नरक को भेजे तब भी शिष्य को यह इच्छा रखनी चाहिए कि मुझे स्वर्ग प्राप्त होगा ! यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते !
गुरु ग्रन्थ साहिब में एक प्रसंग है कि एक पंडीत ने धन्ने भगत को एक साधारण पत्थर देकर कहा इसे भोग लगाया करो एक दिन भगवान कृष्ण दर्शन देगे ! उस धन्ने भक्त के विश्वास से एक दिन उस पत्थर से भगवान प्रकट हो गए ! गुरु तो केवल गुरु है फिर चाहे वे लोक गुरु हो या पंथक गुरु !

-------------------------------------------------------------------------------------
प्रेमिका : इस हफ्ते रोज़ शॉपिंग करेंगे..
अगले हफ्ते रोज़ मूवी देखेंगे
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html..
उसके अगले हफ्ते बाहर घूमने जाएँगे..
उससे अगले हफ्ते रोज़ डिस्को जाएँगे..
प्रेमी पप्पू : उसके अगले हफ्ते से रोज़ मंदिर जाएँगे!!
प्रेमिका : मंदिर क्यूँ??
प्रेमी पप्पू : भीक माँगने!!!

------------------------------------------------------------
A Man And A Woman Were Waiting In Line At The Hospital Donation Center.
Man: “What Are You Doing Here Today?”
Woman: “Oh, I’m Here To Donate Some Blood. They’re Going To Give Me Rs. 200 For It”
Man: “Hmm, That’s Interesting. I’m Here To Donate Sperm, Myself. But They Pay Me Rs. 3000”
The Woman Looked Thoughtful For A Moment And They Chatted Some More Before Going Their Separate Ways.
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
Several Months Later, The Same Man And Woman Meet Again In The Same Line.
Man: “Hi There! Here To Donate Blood Again?”
Woman (Shaking Her Head With Mouth Closed): “Unh Unh“

--------------------------------------------------------------

एक आदमी 5 स्टार होटल में गया..
आदमी : एक बियर लाना!
वेटर : 5 रुपये सर!!
आदमी : क्या?? बस 5 रुपये?? फिर तो साथ में एक पिज़्ज़ा भी ले आओ!!
वेटर : जी बिल्कुल, 7 रुपये और हो गये!!
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
आदमी : वाह वाह.. क्या बात है.. मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा! क्या मैं इस
होटल के मालिक से मिल सकता हूँ??
वेटर : जी नहीं सर, वो अभी मेरी गर्ल फ़्रेंड के साथ बिज़ी हैं!!
आदमी : वो तुम्हारी गर्ल फ़्रेंड के साथ क्या कर रहे हैं??
वेटर : वही जो मैं उनके बिज़नस के साथ कर रहा हूँ!!!!-
---------------------------------------------------------------------------------
एक बार एक किसान की घड़ी कहीं खो गयी. वैसे तो घडी कीमती नहीं थी पर किसान उससे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था और किसी भी तरह उसे वापस पाना चाहता था.
उसने खुद भी घडी खोजने का बहुत प्रयास किया, कभी कमरे में खोजता तो कभी बाड़े तो कभी अनाज के ढेर में ….पर तामाम कोशिशों के बाद भी घड़ी नहीं मिली. उसने निश्चय किया की वो इस काम में बच्चों की मदद लेगा और उसने आवाज लगाई ,
” सुनो बच्चों , तुममे से जो कोई भी मेरी खोई घडी खोज देगा उसे मैं १०० रुपये इनाम में दूंगा.”
फिर क्या था , सभी बच्चे जोर-शोर दे इस काम में लगा गए…वे हर जगह की ख़ाक छानने लगे , ऊपर-नीचे , बाहर, आँगन में ..हर जगह… पर घंटो बीत जाने पर भी घडी नहीं मिली.
अब लगभग सभी बच्चे हार मान चुके थे और किसान को भी यही लगा की घड़ी नहीं मिलेगी, तभी एक लड़का उसके पास आया और बोला , ” काका मुझे एक मौका और दीजिये, पर इस बार मैं ये काम अकेले ही करना चाहूँगा.”
किसान का क्या जा रहा था, उसे तो घडी चाहिए थी, उसने तुरंत हाँ कर दी.
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
लड़का एक-एक कर के घर के कमरों में जाने लगा…और जब वह किसान के शयन कक्ष से निकला तो घड़ी उसके हाथ में थी.
किसान घड़ी देख प्रसन्न हो गया और अचरज से पूछा ,” बेटा, कहाँ थी ये घड़ी , और जहाँ हम सभी असफल हो गए तुमने इसे कैसे ढूंढ निकाला ?”
लड़का बोला,” काका मैंने कुछ नहीं किया बस मैं कमरे में गया और चुप-चाप बैठ गया, और घड़ी की आवाज़ पर ध्यान केन्द्रित करने लगा , कमरे में शांति होने के कारण मुझे घड़ी की टिक-टिक सुनाई दे गयी , जिससे मैंने उसकी दिशा का अंदाजा लगा लिया और आलमारी के पीछे गिरी ये घड़ी खोज निकाली.”
Friends, जिस तरह कमरे की शांति घड़ी ढूढने में मददगार साबित हुई उसी प्रकार मन की शांति हमें life की ज़रूरी चीजें समझने में मददगार होती है . हर दिन हमें अपने लिए थोडा वक़्त निकालना चाहिए , जसमे हम बिलकुल अकेले हों , जिसमे हम शांति से बैठ कर खुद से बात कर सकें और अपने भीतर की आवाज़ को सुन सकें , तभी हम life को और अच्छे ढंग से जी पायेंगे .
_________________________________________________________________________

लड़की को लव लेटर कैसे लिखा जाता है,
मैं बताता हूँ...
.
.
.
.
मेने जिस दिन से आपको देखा हैं,
उस दिन से ना जाने मुझे क्या हो गया है ।
ना भूख लगती हैं,
ना प्यास लगती हैं ।
ना सोता हुं,
ना जागता हूँ ।
ना खाता हूँ,
ना पीता हूँ ।
ना चलता हूँ,
ना फिरता हूँ ।
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
ये ना जाने कौन सा रोग हैं ।
ये ना जाने कौन सी बिमारी हैं ।
अगर दुनिया वाले इसी रोग को,
इसी बिमारी को
इश्क़,
प्यार,
मोहब्बत,
लव,
और प्रेम कहते है,
तो फिर....
.
.
LOVE YOU
हां,
मुझे आपसे प्यार हो गया है.. grin emoticon
(अब रुलइयो मत Thank u बोलके ।।)

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

15 लाख का सपना :
कुछ दिन पहले सुना कि किसी ने कहा है मेरे खाते में भी 15 लाख आएंगे फिर मैं भी अमीर बन जाऊंगा कल रात सोचते सोचते सो गया कि काश ये सच होता.....
रात को सपना आया मैंने देखा कि मेरे मोबाइल में SMS आया कि भारत सरकार ने 15 लाख मेरे "जान धन योजना वाले बैंक खाते में डिपाजिट कर दिए है मैं बड़ी ख़ुशी से उछलता हुआ कमरे से बाहर आया सबको बोला "देखो देखो अच्छे दिन आ गए. मेरे र अकाउंट में 15 लाख आ गए"
घर वाले बोले ज्यादा खुश न हो. हमारे सबके खाते में भी 15 लाख आये है ये देखो...... कसम से बड़ा दुःख हुआ मुझे फिर सोचा चलो दोस्तों को दिखाता हूँ
दोस्त बोले ज्यादा ना उछल हमारे खाते में भी 15 लाख हैं......सारी ख़ुशी फिर गायब फिर सोचा चलो दूकान पर खूब सामान लेता हूँ
"भाई साहब ये रामू चाचा की दूकान क्यों बंद है" एक आदमी बोला भाई रामू चाचा ने तो दूकान बंद कर दी उन्हें अब दूकान की क्या जरूरत उनके खाते में तो 15 लाख आ गए मे अब काम नही करना पड़ेगा.......
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
फिर सोचा चलो शॉपिंग माल में चलता हूँ
वहां देखा तो सब दुकान बंद थी उन लोगों को भी 15 लाख मिल गए थे.....
सोचा कोई बात नही होटल में खूब खाना खाता हूँ अपनी पसन्द का अंदर देखा सब लोग जा चुके थे सिक्यूरिटी गार्ड भी नही था मतलब वो भी अमीर बन गया था उसके पास भी अब 15 लाख थे
बाजार गया तो सब रेहड़ी वाले चाय वाले जूस वाले सब्जी वाले सब काम छोड़कर बैंक में जा चुके थे रूपये लेने क्योंकि अब किसी को काम करने की कोई जरूरत नही थी सबके पास "15 लाख" रूपये थे
शहर से बाहर गया तो सब फैक्ट्री बंद सब मजदूरों को 15 लाख मिल चुके थे सब नाच गा रहे थे......
"अच्छे दिन आ गए... अच्छे दिन आ गए"
शाम को खेतो की तरफ गया तो खेत में कोई नही था सब किसान खेती छोड़ कर घर जा चुके थे अब उनको धुप बारिश में काम करने की कोई जरूरत नही थी वो भी अमीर बन चुके थे
हास्पिटल देखा वहां डॉक्टर ताश खेल रहे थे पूछने पर बोले हमे कोई इलाज़ नही करना अब 15 लाख काफी जीवन भर के लिए....
.
.
.
फिर 5 दिन बाद पता चला अचानक लोग भूख से मरने लगे है क्योंकि खेत में सब्जी नही उग रही सब राशन की दुकान बंद है होटल ढ़ाबे भी बंद पड़े हैं लोग बीमारी से मरने लगे हैं क्योंकि डॉक्टर भी नही हैं पशु भी भूख से मर रहे है
खेत से चारा नही मिल रहा बच्चे भी भूख से रो रहे है क्योंकि पशु दूध नही दे रहे लोग सड़को पर भागे फिर रहे है 1-1 लाख रूपये हाथ में लिए "ये लो भाई 50 हज़ार रूपये 100 ग्राम दूध दे दो दिन से बच्चा भूख से मर रहा है
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
फिर 10 दिन बाद लोग मरने लगे कुछ जिन्दा लोग सड़कों पर रुपयों का बेग लिए घूम रहे है भाई ये लो ये लो 5 लाख रूपये हमे बस 5 किलो गेहूं देदो 10 दिन से भूखे हैं सब बाजार बंद हो चुके है अनाज नही है किसी के पास.....
सब तरफ मुर्दा लोग दिख रहे है और मैं भी अपने "15 लाख" रूपये लिए भागा जा रहा हूँ.... लेलो भाई लेलो ये "15 लाख" बस रोटी का एक टुकड़ा देदो......
इतने में माँ की आवाज़ आई
"उठ जा कमीने कब से चारपाई को लात मार रहा है मर गया मर गया.... की आवाज़ लगा रहा है कोई बुरा सपना देखा क्या ?
नही माँ बुरा नही "अच्छे दिनो" का सपना देखा. उनसे अच्छे तो ये "बुरे दिन" हैं गरीब सही मगर घर में अनाज तो है पानी है बच्चे खेल रहे हैं पशु खेत में चर रहे हैं दुकानों पर भीड़ है लोग आ जा रहे हैं......
चल पड़ा मैं भी अपने काम पर ये सोचते हुए
काश ! ये "15 लाख" कभी भी किसी के खाते में न आये तो अच्छा है वरना फिर काम कौन करेगा जब सबके पास "15 लाख" होंगे

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

3 बच्चों वाली एक विधवा औरत ने 3 बच्चों वाले एक आदमी से शादी कर ली..
.
.
शादी के बाद दोनों के फिर 3 बच्चे हो गये..
.
1 दिन घर में बच्चों की ज़बरदस्त लड़ाई हो गयी..
.
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
पत्नी ने पति को फोन लगाया और बोली,
"सुनते हो जी, जल्दी घर आ जाओ
.
.
आपके बच्चे और मेरे बच्चे मिल कर हमारे बच्चों को मार रहे हैं..." 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक ग्राहक पान की दूकान पर पहुँचा और पान वाले से बोला..
"भाई, ये पाँच रुपये लो और बढ़िया सा पान लगा दो।
हाँ इलायची भी डाल देना और हाँ थोड़ा पिपरमेंट।"
"जी.."
"मसाला कानपुर वाला डालना..."
"जी... जी..."
"थोड़ा गुलकंद भी.."
"बहुत अच्छा.."
"काला दाना तो होगा तुम्हारे पास?"
"जी"
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
"तोफिर वह भी डालना और लौंग हो तो वो भी डाल देना"
पान वाला इतनी फरमाइशें सुनकर बोला...
"साहब इसमें एक चीज़ तो रह ही गई।
ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा..
"वह क्या?"
"आपका पाँच रुपये, कहिए तो वह भी डाल दूँ।"

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत युवती से पूछा – परसों रात तुम कहाँ थी...?
युवती – अपने पड़ोसी के साथ रेस्टोरेन्ट गई थी...
वकील ने दूसरा सवाल पूछा - और कल रात...?
युवती - मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ....
वकील ने धीरे से पूछा - और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है..?
दूसरा वकील चिल्लाया - ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड..! यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है..।।

gue emoticon



------
__________________________________________________________________________

आज कल का प्यार ।
प्यार का मतलब बदल चूका है आज जिस्म की भूख को प्यार कहते है।
- मेरा प्यार कितना अमीर है वो कितने स्टाइलिश कपडे पहनता है।
- वो कितना पैसा कमाता है वो कौन सी गाड़ी में चलता है वो कौन सा मोबाइल रखता है किस पब में जाता है उसकी हैसियत क्या है।
- उसकी लम्बाई कितनी अच्छी है। उसका बाप क्या है ये सब आज के प्यार के लिए जरूरी है।
.
ये जरूरी नहीं की वो आपका साथ देगा या नहीं।ये जरूरी नहीं की वो आपकी फीलिंग्स समझे या नहीं। बस एक स्टेटस बन के रह गया है।
आज प्यार फ़ोन से शूरू और बिस्तर पर ख़त्म हो जाता है।
.
मेरा एक दोस्त है में जब भी मिलता हु। एक नयी लड़की के साथ होता है। इस से पहले में पुछु ये कौन है वो उसलड़की के सामने ही कहने लगता है की ये मेरा प्यार है और में इस से शादी करूँगा।
.
मुझे आज तक धोखे मिले है लेकिन इस से सच्चा वाला प्यार है। सत्य ये है की उस लड़की के लिए ये दोस्त और दोस्त के लिए लड़की सिर्फ शाररिक जरूरत है।उसे आने वाली generation प्यार कहेगी और कह भी रहे है।
.
एक जमाना था ............... !!!!!!!

______________________________________________________________________

बचपन की याद ताजा।
किसी गाँव मेँ नदी के किनारे एक पेड था। उस पेड पर एक बन्दर रहता था।
उस नदी मेँ एक मगरमच्छ भी रहता था। एक दिन बन्दर पेड से तोडकर फल खा रहा था। मगरमच्छ बन्दर को देख रहा था। बन्दर ने पेड से कुछ फल तोड कर मगरमच्छ को भी दे दिये। मगरमच्छ को फल बडे स्वादिष्ट लगे। वो रोज बन्दर के पास आने लगा। अब वे दोनो दोस्त बन गये।
बन्दर रोज मगरमच्छ को फल देने लगा। एक दिन मगरमच्छ कुछ फल अपने घर अपनी पत्नी के लिए ले गया । मगरमच्छ की पत्नी ने वे फल खाये फल बहुत मीठे थे । मगरमच्छ की पत्नी बोली कि ये फल इतने मीठे है । और जो रोज इन फलो को खाता है उसका दिल कितना मीठा होगा ।
और वह कहने लगी कि मुझे तो उस बन्दर का दिल ही खाना है । मगरमच्छ ने उसे बहुत समझाया कि वह बन्दर मेरा मित्र है । मगर वो नही मानी तो मगरमच्छ ने कहा कि ठीक है मै उसे झूट बोलकर झासे मेँ फंसा कर लाता हूँ।
और तुम उसे खा लेना।
मगरमच्छ बन्दर के पास गया और बोला। दोस्त आज तेरी भाभी ने तुझे दावत पर बुलाया है। बन्दर बोला की मुझे तो तैरना नही आता मै कैसे जा सकता हूँ।
मगरमच्छ बोला कि तुम मेरी पीठ पर बैठ कर चलो बन्दर राजी हो गया और दोनो चल दिये
।http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
नदी के बीच मेँ जाने के बाद मगरमच्छ बोला दोस्त मैने तुमसे झूट बोला था कि आज तेरी दावत है। दरासल तेरी भाभी की जिद है कि वो तेरा दिल खायेगी।
अब तुम्हे मार कर वह तेरा दिल खायेगी।
बन्दर बोला दोस्त तुमने मुझे पहले क्यो नही बताया। मेरा दिल तो वंही पेड पर ही रखा है चलो ले आते है।
मुर्ख मगरमच्छ वापस किनारे की तरफ को चल दिया। जब वह किनारे पर पहुचा तो बन्दर कूद कर पेड पर चढ गया और बोला अरे धोखेबाज मित्र तुम मुर्ख हो कही जीव से अलग भी उसका दिल होता है क्या।
मगरमच्छ को अपनी गलती का एहसास हो गया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दोस्तो देखते है कितने मित्रो ने ये कहानी पहले सुनी है यदि आपने सुनी है तो आपको पता होगा कि नदी के किनारे कौन से फल का पेड था।
जवाब कमेँट मेँ दे।
मोरल : मुसीबत के समय धैर्य नही छोडना चाहिए।

__________________________________________________________________________

Ladies की 7 विचित्र सच्चाई
1 वे बचत मे विश्वाश करती हैं
2 फिर भी महंगे महंगे कपडे खरीदती हैं
3 महंगे महंगे कपडे खरीदती है,फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है
4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है,पर सजती बहुत सुन्दर हैं
5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होती
6 सन्तुष्ट कभी नहीं होती, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे
7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो वे विश्वाश नहीं करती
सचमुच बहुत complicated है ये सब
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html


_________________________________________________________________________

Why Women are special… (Read this complete)
Husband & Wife were watching TV when Wife
said, “I’m tired, and it’s getting late. I think I’ll
go to bed.”
She went to the kitchen to make sandwiches for
the next day’s lunches.
Rinsed out the bowls, took vegetable out of the
freezer for morning, checked the cereal box
levels, filled the sugar container, put spoons and
bowls on the table and started the coffee pot
for brewing the next morning.
She then ironed a shirt and secured a loose button.
She picked up the game pieces left on the table,
put the phone back on the charger and put the telephone book into the drawer.
She emptied a wastebasket and hung up a towel to dry.
She yawned and stretched and headed for the bedroom.
She stopped by the desk and wrote a note to the teacher and pulled a text book out from hiding
under the chair.
She signed a birthday card for a friend, Addressed and stamped the envelope and wrote a quick note for the grocery store.
She put both near her bag.
Then she washed her face,
put on her moisturizer,
brushed her teeth…..
Husband called out, “I thought you were going to bed.”
“I’m on my way,” she said.
She put some water into the dog’s dish, and then
made sure the doors were locked.
She looked in on each of the
kids and turned out their
bedside lamps and radios,
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
and had a brief conversation with one kid who is
still up doing homework.
In her own room, she set the alarm; laid out
clothing for the next day.
Said her prayers, and visualized the
accomplishment of her goals. About that time,
Husband turned off the TV and announced to no
one in particular. “I’m going to bed.”
And he did… without another thought.
Anything Extraordinary Here?
Share this to phenomenal women today… they’ all
love you for it!
And Forward this to as many men as you can so
that they know why women are so special.

___________________________________________________________________________

One day, during an evening class for adults, the psychology Teacher entered the class and told students, “Let’s all play a game!” “ What Game?” 
The Teacher asked one of the students to volunteer.
A lady, Aliza came forward.
The Teacher asked her to write 30 names of most important people in her life on blackboard.
Aliza wrote names of her family members, relatives, friends, her colleagues and her neighbors.
The Teacher told her to erase 3 names that Aliza considered most unimportant.
Aliza erased names of her colleagues.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
The Teacher again told her to delete 5 more names. Aliza erased her neighbor's names.
This went on until there were just four names left on the blackboard. These were names of her mother, father, husband and the only son...
The entire class became silent

realizing that this wasn’t a game anymore for Aliza alone.
Now, The Teacher told her to delete two more names.
It was a very difficult choice for Aliza.
She unwillingly deleted her parents names.
“Please delete one more” said the Teacher.
Aliza became very nervous and with trembling hands and rears in eyes she deleted her son’s name. Aliza cried painfully...
The Teacher told Aliza to take her seat.
After a while Teacher asked "why your husband?? The parents are the ones that nurtured you, and the son is the one you gave birth to ??? And you can always find another husband !!!"
Total silence in the class.
Everyone was curious to know her response.
Aliza calmly and slowly said, “One day my parents will pass away before me.
My son may also leave me when he grows old, for his studies or business or whatever reason. The only one who will truly share his entire life with me, is my Husband”.
All the students stood up and applauded for her for sharing this truth of life.👏👏👏
This is true. So always value your life partner, it's not only for husbands but wives as well.
God has united these two souls and it's on you now to nurture this relationship above all.

____________________________________________________________________

एक कड़वा सच अगर आप कभी वृद्धाश्रम जाये वहां पर मौजूद वृद्धो से पूछना कि आपके बेटे क्या किया करते हैं।
तो जबाब मिलेगा कि मेरा बेटा
आफीसर है ,डाक्टर है व्कील है, इंजीनियर है मजिस्ट्रेट है टीचर है ।
पर एक भी वृद्ध आपको नहीं मिलेगा जो कहे
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
मेंरा बेटा किसान अनपढ़ या गरीब है।
कयोकि किसान अनपढ़ या गरीब के मां बाप कभी वृद्ध आश्रम तक नहीं पहुंचते।
यह आधुनिक युग का सत्य हे..!!!!
_________________________________________________________________________

heart emoticon पापा heart emoticon
(इस पोस्ट पढ़ने से पहले ही लाइक जरूर कर दीजियेगा)
जब मम्मी डाँट रहीं थी
तो कोई चुपके से हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
.
जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से सिर पर हाथ फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
जब मैं सुबह उठा तो
कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे ए.सी. में सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताऐ जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
फल खाने की ज्यादा जरूरत तो उन्हें थी,
पर कोई मुझे सेब खिलाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुश तो मुझे होना चाहिए कि वो मुझे मिले ,
पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और मनाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर
कोई बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमें देते हैं...
पर कोई अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो नौकरी के लिए घर से बाहर जाने पर दुखी था
पर मुझसे भी अधिक आंसू कोई और बहाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं अपने "बेटा " शब्द को सार्थक बना सका या नही.. पता नहीं...
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने "पिता" शब्द को सार्थक बनाए जा रहा था ,
वो थे पापा. . .

______________________________________________________________________

ऐसा नहीं है कि ये ज़िंदगी बुरी है,
पर स्कूल और कॉलेज लाइफ की बात ही कुछ और थी..
ऐसा नहीं है कि अब हँसी नहीं आती,
पर दोस्तो में बात कर खिलखिलाने की बात कुछ और थी..
ऐसा नहीं है कि अब टेन्षन से रात नहीं गुज़रती,
पर एग्ज़ॅम्स की रातो में जागने वाली बात ही कुछ और थी..
ऐसा नहीं कि आगे आ कर कुछ हासिल ना किया हो,
पर पासिंग मार्क्स ले कर पार्टी उड़ाने वाली बात ही कुछ और थी..
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
ऐसा नहीं की अब लोगों को जानते पहचानते नहीं,
पर वो दूर से "कमीने रुक" बोलकर दोस्तो को आवाज़ देने की बात ही कुछ और थी..
ऐसा नहीं है कि अब टिफिन साथ नहीं खाते,
पर कॅंटीन में किसी और की प्लेट से छीन कर खाने की बात कुछ और थी..
ऐसा नहीं है कि अब ज़िंदगी नहीं कट रही,
पर दोस्तो के साथ ज़िंदगी जीने की बात ही कुछ और थी...


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पत्नी (पति के बर्थडे पर) – “क्या गिफ्ट दूँ ?”
.
.
पति – “गिफ्ट रहने दे । बस कभी-कभी प्यार से देख
लिया कर, इज्ज़त किया कर, और तमीज से बात कर
लिया कर..."
.
.
.
.
.
पत्नी (एक मिनट सोचकर)– “नहीं... मैं तो गिफ्ट ही दूँगी!

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Girl : घर पर कोई नहीं है आ जाओ
boy : (shocked)
अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से
Girl: सॉरी , फिर से तुम्हे ही लग गया।

___________________________________________________________________



top being a glass, Become a lake.
Once an unhappy young man came to an old master and told he had a very sad life and asked for a solution.
The old Master instructed the unhappy young man to put a handful of salt in a glass of water and then to drink it.
“How does it taste?” – The Master asked.
“Terrible.” – spat the apprentice.
The Master chuckled and then asked the young man to take another handful of salt and put it in the lake. The two walked in silence to the nearby lake and when the apprentice swirled his handful of salt into the lake.
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
The old man said, “Now drink from the lake.”
As the water dripped down the young man’s chin, the Master asked, “How does it taste?”
“Good!” – remarked the apprentice.
“Do you taste the salt?” – asked the Master.
“No.” – said the young man.
The Master sat beside this troubled young man, took his hands, and said, “The pain of life is pure salt; no more, no less. The amount of pain in life remains the same, exactly the same. But the amount we taste the ‘pain’ depends on the container we put it into. So when you are in pain, the only thing you can do is to enlarge your sense of things. Stop being a glass. Become a lake.”
Stop being a glass. Become a lake.”



,🙏


जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही लिखते है
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है"



,🙏

UP सरकार, मैगी में कुछ हानिकारक तत्व पाए जाने की वजह से बैन लगा सकती है..
लेकिन राहत की बात ये है की..
हम UP वालों का पसंदीदा और बेहद पौष्टिक..
'गुटखा' अभी भी खुल्ला सेवन को उपलब्ध है.! wink emoticon 


,🙏

‪#‎जीन्स‬ वाली भले ही ‪#‎अच्छी‬ दिखे,
.
.
.
पर ‪#‎दिल‬ तो ‪#‎सुंट‬ वाली ही ‪#‎चुराती‬ है॥


,🙏
लड़कियां कहती हैं लड़के धोखे बाज होते हैं 
सच्चा प्यार नहीं करते
तो ठीक है एक कीजिये 
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
लड़कों को छोडो, अपनी सभी दोस्तों (लड़कियों) से पूछना कितने बॉयफ्रेंड हैं
एक सच्चा प्यार वाला, एक रिचार्ज वाला , एक शॉपिंग वाला, एक घुमाने वाला। …………लम्बी सी लिस्ट ख़त्म होने के बाद फिर कहेंगी मुझे इस वाले से सच्चा प्यार है
gasp emoticon tongue emoticon ‪#‎True_story‬ लेकिन हर लड़की ऐसी नहीं होती
बस इतना पता कीजिये कितनी लड़की ऐसी होती है
ऐसी लड़कियों की संख्या ऐसे लड़को से ज्यादा होती है
इसलिए सच्चे प्यार के लिए लड़कों या लड़की को दोष ना दे. ये तो निभाने की बात होती है मैडम जी


,🙏


एक बार... पप्पू शादी मे खाना खाने गया वहा पर छप्पन भोग को देखकर पप्पू ने सोचा की दबाकर खाना है पर सुबह तो सब निकल जायेगा!!!!
तब पप्पू के दिमाग मे idea आया उसने चावल से शुरू किया फिर दबाकर छप्पन भोग खाया फिर वापस चावल खाये...
मेंने पूछा एसा क्यों 
तब परम आदरणीय पप्पू जी ने कहा की
यदि उल्टी आई तो ऊपर से चावल निकलेंगे और यदि पोटी आई तो भी चावल ही निकलेंगे छप्पन भोग पूरा भीतर ही रह जायेगा!!



,🙏

दो तरह के लोग होते है
1. "Hi" बोलने के बाद 1 min से ज्यादा बात नही होती
2. "bye" बोलने के बाद भी 1 घंटा बातें चलती रहती हैं grin emoticon



,🙏

सुना है सरकार गरीबो के लिए छ्ह करोड़ शौचालय बनवा रही है
अरे भाई..........
पहले गरीब को खिलाओ तो सही.
खायेगा इंडिया तभी तो जायेगा इंडिया



,🙏

हिन्दी भी सरल नहीं है,आजकल के बच्चों के लिए बानगी पेश हैँ :-
🙏टीचर- रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया.....
.सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो. .
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
पप्पू- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था तो फलस्वरूप क्यों मरा.???? .
.
टीचर- मूर्ख इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ
परिणामस्वरुप मर गया.
.
.
पप्पू - ले अब तीसरा मर गया... 😜 😀😀


,🙏

1 लड़के को लड़की से प्यार हो गया लेकिन
लड़की ने उसे ठुकरा दिया
.
.
लड़के ने कहा तुम 10 दिन के अंदर
मुझसे मोहब्बत का इक़रार करोगी..
.
.
.
और लड़का
दिन रात ….
बारिश में …
धूप में…
उस के घर के सामने खड़ा रहा….
.
.http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
.
9 दिन के बाद लड़की को सच में लड़के की मोहब्बत का अहसास हो गया …
उस ने सोचा सुबह प्यार का इक़रार करूंगी…
लेकिन जब वो लड़के को मिलने गयी तो लड़का उसे वहां न मिला ….
….पर 1 कागज़ मिला जिस पर लिखा था…
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
“तेरे चक्कर में तुझसे भी खूबसूरत तेरी बहन सेट हो गयी है……!!
Bye..Bye…



,🙏

आपनी राय दे ।
महिलाओं को...लड़कियों को कैसे कपडे पहनने चाहिए ? ये एक ऐसा मुद्दा है.. जिस पर भाइयों सच पूछो तो मेरा जो बयान होगा वो बहुतों को पसंद नहीं आयेगा.... सबसे पहले मैं ये बता देना चाहता हूँ कि महिलाओं के किसी भी तरह के कपडे के खिलाफ मैं नहीं हूँ...लेकिन किस मौके पर और किस जगह पर कौन से कपडे पहनने हैं... इस पर मेरा विरोध है....
अगर आप मुंबई जैसे जगह में शोर्ट स्कर्ट में भी घुमती है तो आपके लिए खतरा नहीं के बराबर है.. और यही काम आप उत्तरप्रदेश या बिहार में करती है.. तो शायद आपको सड़क से भरे दोपहर में भी कोई उठा कर ले जा सकता है ..
आज इस पर मैं अपने विचार शेयर कर रहा हूँ.... कि महिलाओं का एक नाटक है कि..ये तो गन्दी मानसिकता है...वरना लोग साडी पहनने पर भी रेप करते हैं... तो मैं मानता हूँ कि ये गन्दी मानसिकता है ... मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ.. एक वजह ये भी है... थोडा सा इसका भी एक रोल होता है... गंदे लोग कि गन्दी मानसिकता होती है.. वरना मैं उन लड़कियों से ही पूछता हूँ कि आप जब दूकान में ऐसे "सेक्सी ड्रेस " खरीद रही होती है उस वक़्त आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है ? यही ना कि लोग आहें भरे... आपको देख कर.... वरना और क्या वजह है बताओ ? यही है ना कि लोग आकर्षित हो जाएँ ?
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
तो ठीक है लोग तो आकर्षित होंगे ही... अच्छे लोग भी आकर्षित होंगे और बुरे लोग भी..अच्छे लोग सिर्फ आहें भर कर आपसे नजर फेर लेंगे.,..लेकिन बुरे लोग बलात्कार तक जायेंगे....... और क्या लडकियां ये नहीं जानती कि उनके कपडे से क्या क्या भावनाएं भड़कती है ? सब जानती है...लेकिन बस नाटक है कि इलज़ाम दे दो पुरुषों पर....
रही बात मानसिकता कि... तो आपके चारो तरफ कोई साधू महात्मा या सिर्फ आपको बहन और बेटी बोलने वाले तो नहीं हैं न....? और न आप ही ऐसा चाहती है ? अच्छे और बुरे दोनों लोग तो है ही... और हमेशा ही रहेंगे... आपको भगवन राम कि नियत वाले लोग चाहिए पर आपको सीता माता जैसे रहना नहीं है...
मैं फिर वोही कहूँगा...आपके आसपास सारे लोग अच्छे हो जायेंगे ऐसा कभी नहीं होगा..उसमे बुरे लोग हैं और रहेंगे... आपको अच्छे से माहौल समझना होगा कि आप जहां जा रही है..वहाँ कौन से कपडे पहने जायें... वहाँ किस तरह के लोग आसपास रहते हैं या आपकी मुलाकात होगी... वरना बाद में आप सबकुछ लुटा कर दोष भी देते रहोगे तो क्या फायदा.जब सब ख़त्म ही हो गया .....
कमेंट देखकर ही पता चल जायेगा किसे "भारतीय संस्कारों" की फ़िक्र है और किसके लिए "संस्कार माय फुट - तुम अपनी सोच बदलो - मैं अपनी क्यों बदलू" वाले हैं


,🙏

दिमाग है तो बताओ
3 सवाल, 1जवाब
1 बाबा 1 बच्ची और 1 मुर्गी ले कर जा रहा था
रास्ते मे उन्हे 1 आदमी मिला उसने बाबा से 3 सवाल पूछे
1""बाबा आपकी उमर कितनी है
2""इस बच्ची का आप से कया रिस्ता है
3"" इस मुर्गी की कीमत कितनी है
बाबा ने सिर्फ 1 word बोला और
आदमी को 3 सवालो का जवाब मिल गया
तो बताओ बाबा ने वो कौन सा word बोला था
कृपया उत्तर दें l


,🙏

मी में भी गुण देखना💎
👉बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था . वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था . इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था .
👉उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था ,और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था .
👉सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”
“क्यों ? “ , किसान ने पूछा , “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
👉“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ , और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है , और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है .”, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा.
👉किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो .”
👉घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते – पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा .
👉किसान बोला ,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे , सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था . ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था , और मैंने उसका लाभ उठाया . मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे , तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया . आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ . तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?”
🌺सीख-👉दोस्तों हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है , पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं . उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए, और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा.

सभी मित्रों को समर्पित


,🙏
जब कोई आपको ताने मारे, 
उलाहना दे, 
कटाक्ष मारे..
तो गुस्से को सम्भालिये.. 
खुद को और अपने हाथों को मजबूत कीजिये..
और..
.
.
.
.
.
.
.
दीजिये साले को दो लप्पड़..

और बोलिये.. "चल भाग.. 



,🙏


लङकिया कोई खेलने की चीज नही होती उनकी इज्जत किजिऐ
बो भी किसी के घर की इज्जत है और बहन बेटीया सभी की घर से बाहर निकलती है

सोच और नजर सबके प्रति साफ रखिऐ



,🙏
एक सवेरा था जब हँसकर उठते थे हम

और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है


,🙏

किसी भी मौसम मे खरीद लीजिये जनाब ;

मोहब्बत के जख्म हमेशा ताजे ही मिलेगें.!




,🙏

बुजुर्ग कहते है गर्मियों में प्याज खाने से 'लू' नहीं लगती।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पर उन्हें कौन समझाए कि प्याज खाने के बाद गर्लफ्रेंड भी 'मुँह' नहीं लगती। 




,🙏


एक महात्मा ने एक दिवार पर बड़ा सा सफ़ेद पेपर लगाया और मारकर से उस पर एक काला डॉट किया..!
फिर लोगो से पूछा - तुम्हे क्या दिख रहा हे..?
सब लोग बोले - ''काला डॉट"
http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html
उस महात्मा ने कहा - कमाल हे इतना बड़ा सफ़ेद पेपर नजर नहीं आ रहा हे, और
छोटा सा काला डॉट नज़र आ गया..?
"यही हाल आज सभी का है..! 
उन्हें




किसी व्यक्ति की सारी जिंदगी की अच्छाई नजर नहीं आती और उसकी एक छोटी सी बुराई नजर 'आ जाती है..!


______________________________________________________________



मोबाइल, व्हाट्सएप्प, फेसबुक के आने से..
सबसे बच-बचा के.. सटीक खिड़की, छज़्ज़े में ढेला फेंक के..
गर्लफ्रेंड को दर्शन के लिए बाहर बुलाने वाली कला भी विलुप्त हो गयी..



______________________________________________________________




कल रात एक शादी में गया .
.
.
.
वहां जैसे ही DJ पर गाना बजा कि
.
.
.
जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भेंस चराये
.
.
.
.
.
.
.
ज़्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए.....


____________________________________________________________________

दोस्ती और इश्क कीजिये.. शिद्दत से..
जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानियाँ इन्हीं से बनती हैं..
आखिर, बुढ़ापे में याद कर मुस्कुराने को कुछ तो चाहिए होगा ना..?



______________________________________________________________________



गरीब बांट लेते है ईमानदारी से अपना हिस्सा,

अमीरी अक्सर इंसान को बेईमान बना देती है..!!

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++__++++++++++++++++++++++


आज हम जो परफ्यूम लगाकर घूम रहे हैं
वो हकीकत में हमारे पिताजी के पसीने की खुसबू है


____________________________________________________________


त्रकार :- पप्पू जी आपको दो मिनट का प्रधानमंत्री बना दिया जाये तो क्या करोगे??😃😃
पप्पू जी :- मैग्गी बनाऊंगा http://www.arkrishna.in/p/whatsapp-jokes_21.html😇😀
पत्रकार :-क्यों 😷😷
पप्पू जी :- दो मिनट में तो मैग्गी ही बन सकता हैं
पत्रकार :- अगर पांच साल के लिए बन गए तो....????
पप्पू जी :- नाहीईईईईईईई
इतना मैग्गी खायेगा कौन, तेरा बाप !!!


__________________________________________________________________



कदर कर लो उनकी जो आप से बिना मतलब ही चाहत रखते हैं,
क्युकी
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं

_____________________________________________________________________


बर्दाश्त की भी हद होती है यार....!!
चार लड़के दो दिन से मुझे लगातार परेशान कर रहे थे...
आज मैंने अपनी छाती ठोक कर बोला- अगर माँ का दुध पिया है तो छुकर दिखाओ...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अब पता चला चारो ने पी रखी थी...


+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++



बहुत ख़ास थे कभी नज़रों में किसी के हम भी;
मगर नज़रों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++


एक लड़की ने फेसबुक पर 'STATUS' डाला, "आज बहुत गरमी है, मन कर रहा है कि, 'FAN' के नीचे सो जाऊँ" |..
.
.
.
.
.
..
.
.

.
.
.
._____________________________________________________________________


अक्सर वही लोग उठाते हैं हमपर उंगली
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती


++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
----------------

No comments:

Post a Comment

About the author



Author image

About the Author :

I am not such great so, writing anything about me(as people have past but mine is history .. bla bla bla..ha ha) or praising myself will be completely " boast " Not to brag but i think rather bother about my profile you would love to enjoy my posts. Bingo!! Love you..

Find me on :

Find us on Social Media